Thursday, May 31, 2012

पहचान लें महंगाई के मुजरिम को?

किसानों के लिए सूखा, कंपनियों को पानी



महाराष्ट्र के विदर्भ में जहां किसान सूखे की वजह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं वहीं सरकार ने बिजली परियोजनाओं के लिए पानी देने का वादा किया है। इन कंपनियों में से एक में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी भी हिस्सेदार हैं।

Thursday, May 24, 2012

हक की मांग के लिए पेड़ पर चढ़ा मजदूर



हरियाणा के यमुनानगर में अपने हक की मांग के लिए एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया। यह व्यक्ति जहां काम करता था वहां ना तो इसे खाना मिला और ना ही मेहनत के पैसे और तो और जब उसने ठेकेदार से पैसे मांगे तो उसने इसकी पिटाई कर दी। इसी के बाद यह युवक खजूर पेड़ पर चढ़ गया।

Tuesday, May 8, 2012

बनारस के पं. छन्नूलाल मिश्रा का सफर

कहत कबीर सुनो भई साधो...!

गाड़ियों के शीशों पर रंग नहीं चलेगा...

कांग्रेस की हार की वजह बताती रिपोर्ट

सांसदों पर सवाल, संसद का अपमान कैसे?

लड़कियों की बढ़ी संख्या से लगा डर!

केवल रबर स्टाम्प नहीं है राष्ट्रपति!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...